Husband Wife Jokes
पत्नी: आप बहुत भोले हैं... आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है पति: शुरुआत तो तेरे बाप ने की थी कभीने सोचा है कि शादी के 15 साल बाद आदमी 50 साल का लगता है और महिलाए 30 साल की क्यों लगती है, क्योंकि साल में अनेकों बार पूजा में पत्नी कहती है, हे भगवान मेरी उम्र भी मेरे पति को लग जाये । कृपा वहीं से आ रही है! पत्नी ने पति से पूछा पत्नी : अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं ??? पति : (शान्त मन से) प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि ...